Usne Kaha Tha
6
views
Lyrics
उसने कहा, "मेरे बिना जी लोगे? मर तो नहीं जाओगे तुम? जी लोगे?" मगर किस तरह बताना भूल गई मेरे आँसुओं को जलाना भूल गई ♪ क्या-क्या ना उसने कहा कह दूँ तो छिल जाओगे पैरों को ज़मीं से ही सिल जाओगे मरने की वजह से भी मिल जाओगे ♪ दीया आस का है जला कब से मेरे सीने में कोई चीर के काजल तो ले जाए और उसकी आँखों पे सजाए कि रोया होगा बहुत सुनके मेरी हालत उसने कहा, "मेरे बिना जी लोगे? मर तो नहीं जाओगे तुम? जी लोगे?" मगर किस तरह बताना भूल गई मेरे आँसुओं को जलाना भूल गई ♪ क्या-क्या ना उसने कहा कह दूँ तो छिल जाओगे पैरों को ज़मीं से ही सिल जाओगे मरने की वजह से भी मिल जाओगे ♪ दीया आस का है जला कब से मेरे सीने में कोई चीर के काजल तो ले जाए और उसकी आँखों पे सजाए कि रोया होगा बहुत सुनके मेरी हालत
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:20
- Key
- 1
- Tempo
- 111 BPM