Maine tujhe Dekha, Jitni Tu Milti Jaaye (Jhoom)
6
views
Lyrics
मैंने तुझे देखा हँसते हुए गालों में बे-ज़र ख़यालों में, हुस्न के हवालों में सोहनी के बालों में, मोरनी की चालों में माटी के प्यालों में, पीतल के थालों में जितनी तू मिली जाए, उतनी लगे थोड़ी-थोड़ी जब भी तू ले अंगड़ाई आ के मेरे ओरी दिल झूम-झूम, चले झूम-झूम ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ दिल झूम-झूम, चले झूम-झूम ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ ♪ मैंने तुझे देखा आफ़रीं पहाड़ों में बहती हवाओं में, झीलों में, किनारों में राँझा के कानों में, गीतों में, किताबों में लम्हों में, सालों में, ज़िंदा मिसालों में जितना रहे खोया सा तू, उतना लगे मेरा-मेरा जब भी बालों को सहलाए, कहे मन ये मेरा तू झूम-झूम, चल झूम-झूम ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ झूम-झूम, चल झूम-झूम ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ
Audio Features
Song Details
- Duration
- 02:29
- Key
- 7
- Tempo
- 144 BPM