Kaisey Jiyun - Acoustic
6
views
Lyrics
क्यूँ आँख नम है, शायद याद है तेरी क्यूँ आज ग़म है, ये चाहत है मेरी तुमसे थी सुबह, थीं रातें मेरी तू बेवफ़ा है, क़िस्मत है मेरी हो गए हम जुदा क्यूँ बता? हो गई क्या ख़ता तू बता? ♪ क्यूँ रुकी हैं पलकें आहट में तेरी? क्या कह रही है ये ख़ामोशी मेरी? इसे पागल-पन कहो, मदहोशी मेरी तू बेवफ़ा है, क़िस्मत है मेरी हो गए हम जुदा क्यूँ बता? हो गई क्या ख़ता तू बता? कैसे जियूँ? कैसे रहूँ? जिया जाए ना कैसे कहूँ? कैसे सहूँ? जिया जाए ना कैसे जियूँ? कैसे रहूँ? जिया जाए ना कैसे कहूँ? कैसे सहूँ? जिया जाए ना ♪ हो गए हम जुदा क्यूँ बता? हो गई क्या ख़ता तू बता? कैसे जियूँ? कैसे रहूँ? जिया जाए ना कैसे कहूँ? कैसे सहूँ? जिया जाए ना कैसे जियूँ? कैसे रहूँ? जिया जाए ना कैसे कहूँ? कैसे सहूँ? जिया जाए ना
Audio Features
Song Details
- Duration
- 03:39
- Key
- 3
- Tempo
- 144 BPM