Manzil
6
views
Lyrics
मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा ♪ ग़म के तराने, खुशी के बहाने लिए मैं जी रहा तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना, तू आजा ना तू सामने आ, तू आजा ना, तू आजा ना मंज़िल, yeah मंज़िल, yeah, yeah ♪ वो हमदम, हमसफ़र वो हमनशीं फ़िर ना मिला तनहा रह गया दिल राहों का वो ही सिलसिला कि बेचैन हर-पल है ये मेरा, बेख़बर, है तू कहाँ? मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा ♪ ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी साथ तेरा ये छूटे ना कभी ख़्वाबों की डोर ये टूटे ना अब कभी साथ तेरा ये छूटे ना कभी कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ कौन है अपना, कौन है पराया यहाँ ढूँढे तुझको नज़र, बेख़बर, है तू कहाँ? मंज़िल सामने आ, तू भी देख ज़रा मंज़िल, yeah मंज़िल, yeah, yeah
Audio Features
Song Details
- Duration
- 04:20
- Key
- 11
- Tempo
- 125 BPM