Dekha Tujhe Toh (From "Koyla")
7
views
Lyrics
देखा तुझे तो हो गई दीवानी पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं देखा तुझे तो हो गई दीवानी पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं तेरे संग जीने को आया तन-मन अपना देने लाया देखा तुझे तो जीने लगे हम पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म देखा तुझे तो हो गई दीवानी पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं ♪ ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा ख़ुशनसीबी से मुझे प्यार इतना मिल गया आज आँचल ही मेरा मुझको कम लगने लगा माँगने तेरा हाथ मैं आया देने सारा जीवन लाया देखा तुझे तो, हाँ, जीने लगे हम पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म ♪ चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है? दिल का आ जाना किसी पर क़िस्मतों के हाथ है चाहना, ना चाहना किसके बस की बात है? दिल का आ जाना किसी पर क़िस्मतों के हाथ है पहला प्यार तो मिटते ना देखा ये तो है पत्थर की रेखा देखा तुझे तो हो गई दीवानी पा लूँ तुझे तो मर ना जाऊँ कहीं तेरे संग जीने को आया तन-मन अपना देने लाया देखा तुझे तो जीने लगे हम पा लें तुझे तो ना हो मरने का ग़म
Audio Features
Song Details
- Duration
- 07:31
- Key
- 3
- Tempo
- 99 BPM