Saanson Ki Mala (From "Koyla")
7
views
Lyrics
साँसों की माला पे... साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम प्रेम के पथ पर चलते-चलते हो गई मैं बदनाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम प्रेम के पथ पर चलते-चलते हो गई मैं बदनाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम ♪ जीवन का सिंगार है प्रीतम माँग का है सिंदूर, माँग का है सिंदूर जीवन का सिंगार है प्रीतम माँग का है सिंदूर, माँग का है सिंदूर प्रीतम की नज़रों से गिर के जीना है किस काम? साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम प्रेम के पथ पर चलते-चलते हो गई मैं बदनाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम ♪ ढाँप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन, बंद कर लिए नैन ढाँप लिया पलकों में तुझको बंद कर लिए नैन, बंद कर लिए नैन तू मुझको, मैं तुझको देखूँ, ग़ैरों का क्या काम? ♪ साँसों की माला पे... साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम प्रेम के पथ पर चलते-चलते हो गई मैं बदनाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम साँसों की माला पे सिमरूँ मैं पी का नाम
Audio Features
Song Details
- Duration
- 06:47
- Key
- 6
- Tempo
- 144 BPM