Jaati Hoon Main (From "Karan Arjun")

7 views

Lyrics

जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
 खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
 खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 जादू तेरे जिस्म का, तेरी और खींचे मुझे
 काबू न खुद पे रहे, जब-जब मैं देखूँ तुझे
 जादू तेरे जिस्म का, तेरी और खींचे मुझे
 काबू न खुद पे रहे, जब-जब मैं देखूँ तुझे
 कदम बहक जायेंगे, ये क्यूँ तुमने सोचा
 क्या मेरी चाहत पे तुमको नहीं भरोसा
 तुम पर मुझको यकीं है, खुद पर यकीं नहीं
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
 खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 ले के तेरे लब की लाली, जीवन को रंगीं करेंगे
 आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
 ले के तेरे लब की लाली, जीवन को रंगीं करेंगे
 आँखों में तुझको भरेंगे, कल तक तभी जी सकेंगे
 खुद को संभाले रखिये, मुझको संभलने दीजिये
 होश मैं अपने खो दूँ, इतना प्यार ना दीजिये
 प्यार है दीवानापन, होश का काम नहीं
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 खुद से ही डरने लगी हूँ, मैं प्यार करने लगी हूँ
 खुद से जो इतना डरोगी, तुम प्यार कैसे करोगी
 जाती हूँ मैं जल्दी है क्या
 धड़के जिया वो क्यूँ भला
 जाती हूँ मैं
 न न न न
 हम्म हम्म हम्म
 हम्म हम्म हम्म हम्म
 ला ला ला
 हम्म हम्म हम्म
 हम्म हम्म हम
 न न न
 

Audio Features

Song Details

Duration
06:23
Key
1
Tempo
108 BPM

Share

More Songs by Rajesh Roshan

Albums by Rajesh Roshan

Similar Songs