Yeh Bandhan Toh (From "Karan Arjun")
7
views
Lyrics
सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है ♪ तुम ही मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूँगी तुम ही मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूँगी मैं तो तुम्हारे ख़ातिर दुनिया का ज़हर पी लूँगी तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम तेरी राह में जो शोले हों तो ख़ुद को बिछा देंगे हम ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है ♪ ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत भगवान नज़र आता है जब देखे तेरी सूरत जब-जब दुनिया में आएँ, तेरा ही आँचल पाए जन्मों की दीवारों पर हम प्यार अपना लिख जाए ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम है
Audio Features
Song Details
- Duration
- 05:36
- Tempo
- 79 BPM